जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री मयूर दीक्षित द्वारा दिनांक 21.11.2020 को विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा (भा कृ अनु प) के उत्तरकाशी में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड का भ्रमण तथा निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने केन्द्र परिसर एवं प्रक्षेत्र पर पाली हॉउस,सघन बागबानी तकनीकी, संग्रहालय,जल संचयन टैंक, मशरूम उत्पादन इकाई,बीज उत्पादन इकाई आदि का भ्रमण किया तथा उन्नत किस्म की प्रजातियों, नवीनतम कृषि यंत्रों एवं मशीनरी का अवलोकन किया ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानो के हित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा केन्द्र में चलायमान विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है इससे आने वाले दिनों में किसानों की प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे । साथ ही उन्होनें जल संचयन हेतु एल डी पी ई टैंको के निर्माण एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाने एवं इन तकनीकों को अधिक से अधिक ग्रामों में भी अन्य विभागों की सहायता से बढाने पर जोर दिया । इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र की बाउंड्री तथा ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी भूमि के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया तथा साथ ही बी आर ओ या अन्य निर्माण संस्था के माध्यम से देवीसौड़ ब्रिज और जोगत मार्ग को जोड़ने हेतु रैम्प बनवाने का प्रस्ताव तैयार करने का भी उपजिलाधिकारी डुंडा को निर्देशित किया।