कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में भारतीय कृषि कौशल परिषद के सहयोग से सहायक माली एवं कृषि प्रसार सेवा प्रदाता हेतु 30 दिवसीय ;200 घंटेद्ध विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात की गयी द्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर सिंहए मुख्य उद्यान अधिकारीए उत्तरकाशी मौजूद रहे द्य कार्यक्रम की शुरुवात केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पंकज नौटियाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण की रूप रेखा से अवगत करा कर की गयी द्य उन्होंने दूर दराज से आये तकरीबन 40 प्रशिक्षणर्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियो को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए द्य अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमए सभी प्रशिक्षणार्थियो हेतु भविष्य के लिए एक नयी दिशा तय करने में मददगार साबित होगा द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथिए मुख्य उद्यान अधिकारीए उत्तरकाशी श्री प्रभाकर सिंह द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओ को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने में काफी लाभकारी सिद्ध हो रहे है द्य इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर आये उत्तराखंड ग्रामीण बैंकए चिन्यालीसौड़ के शाखा प्रबंधक श्री अभिषेक पंवार ने भी सभी प्रशिक्षणार्थियो से प्रशिक्षण अवधि के दौरान पूर्ण अनुशासन बरत कर प्रशिक्षण को सफल बनाने की अपील की द्य कृषि प्रसार सेवा प्रदाता विशेषज्ञ डॉ गौरव पपनै द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को कृषि प्रसार सेवाओ की बारीकियो से अवगत कराया गया द्य उनके द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन भी किया गयाद्य इस अवसर पर केंद्र के श्री नीरज जोशीए श्री वरुण सुप्यालए श्री ख्याली रामए कु० रीतिका भास्करए एवं श्री रमेश लाल शाह समेत विभिन्न प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे द्य इस कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विकासखंडो के 40 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग कर रहे है
Pre-Kharif Sammelan : Pre kharif Sammelan cum Krishi Mela sponsored by National Horticultural Board, GoI was organized at KVK Uttarkashi. The Honorable Member of Parliament, Smt. Mala Raj Laxmi Shah was the chief guest. The programme was attended by 351 Farmers and 46 officials from different organizations. Dr. VK Sachan, Programme Coordinator KVK, introduced and informed the chief guest and farmers about the different activities of KVK. An Interaction meet with a team of scientists from ICAR-VPKAS and ICAR-IISWC was organized. Dr. BM Pandey, Senior Scientist, Agronomy and Dr N K Hedau informed farmers about ICAR-VPKAS, its activities, ongoing research projects, organic farming, FYM production, Vermi-compost preparation and off-season vegetable cultivation. Dr. KK Mishra, Senior Scientist, Plant Pathology explained about the major diseases and pests of various vegetables. Hon’ble MP Smt. Shah stressed on the importance of agriculture in upliftment of rural livelihood in hills. On this occasion, two publication “Swayam Sahayta samooh – Badi Bachat ki nanhi shuruat” and “Swasthya Bardhan evam aay arjan hetu buransh squash” were released.
PPVF&RA Awareness Workshop : One day Training cum awareness programme on Protection of Plant Varieties and Farmers’ Right Act (PPV & FRA 1961) was organized at Krishi Vigyan Kendra, Chinyalisaur, Uttarkashi on 19th February, 2015. The programme was sponsored by PPV&FRA, New Delhi. The objective of the workshop was to create awareness on identification of the local and indigenous varieties and their registration through PPV&FRA. Scientists from ICAR- VPKAS, Almora created awareness on the Protection of Plant Varieties and Farmers’ Right Act, crops which can be registered, certain qualities of the crops for which they can be registered, procedure of registration of indigenous varieties as well as the horticultural crops and benefits of the registration. During the open discussion with the farmers it was identified that Lal dhaan of Purola, Razma of Harshil and some local pulses can be registered under this act. 100 progressive farmers of Uttarkashi district participated in the workshop.